शिविर में बालिकाओं को बताए उनके अधिकार
Kausambi News - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा आयोजित एक जागरूकता शिविर कस्तूरबा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, भरवारी में हुआ। इस शिविर में बालिकाओं के अधिकारों और शिक्षा के अधिकार पर जानकारी दी गई। अपर जिला...
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश कौशांबी अनुपम कुमार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी के तत्वाधान में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिकाओं के अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार विषय पर जागरूक किया गया। साक्षरता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में एवं उनकी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होने वैवाहिक विवादों और अन्य कानूनी व्यवस्थाओं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी द्वारा उपस्थित बच्चों को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, महिला हेल्प लाइन नंबर एवं अन्य कानूनी जानकारियां विस्तार से दी। वन स्टॉप सेंटर शशी त्रिपाठी द्वारा बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्प लाइन नंबर एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर तहसील सचिव तहसील सेवा समिति पुष्पेंद्र गौतम, बाल कल्याण समिति सदस्यी विंदेश्वरी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर कोखराज विन्ध्वासिनी, लेखपाल सुमित केशरवानी, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक शशी त्रिपाठी, पीएलवी कृष्णा कपूर, प्रधानाचार्य नीलम भारती, सहायक अध्यापिका कल्पना, अंजू व अन्य अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।