Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAuto Overturns in Manjhanpur After Driver Swerves to Avoid Cattle 7 Injured

मवेशी को बचाने में ऑटो पलटा, सात घायल

Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक ऑटो मवेशी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाकर इलाज किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 5 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोतारी पश्चिम गांव के समीप रविवार की दोपहर अचानक सामने आए मवेशी को बचाने में सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार सात लोगों को चोट आई है। सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। मंझनपुर से ऑटो रविवार की दोपहर सवारियां भरकर करारी जा रहा था। कोतारी पश्चिम गांव के समीप अचानक सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार टेवां निवासी आशीष और उसकी पत्नी नेहा, करारी निवासी अमरदीप, सुरेश, हजीपुर पतौनी निवासी राकेश, अषाढ़ा निवासी अभय व पश्चिमशरीरा निवासी हरिश्चंद्र घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी को डिस्चार्ज कर दिया। स्थानीय चौकी पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें