ब्लॉक में गोपनीय दस्तावेजों को गुम करने का प्रयास
Kausambi News - कौशाम्बी कार्यालय में एक ग्राम प्रधान के ससुर ने गोपनीय दस्तावेज चुराने की कोशिश की। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उसे देख लिया और झगड़ा शुरू कर दिया। एडीओ पंचायत ने एफआईआर की चेतावनी दी, जिसके बाद आरोपी मौके...
विकास खण्ड कौशाम्बी कार्यालय में पंचायतीराज विभाग के गोपनीय दस्तावेज को गायब करने का प्रयास एक ग्राम प्रधान के ससुर ने गुरुवार को किया। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उसे देख लिया तो वह झगड़े पर अमादा हो गया। जानकारी होने पर एडीओ पंचायत ने एफआईआर की चेतावनी दी तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। बकोढ़ा ग्राम सभा की प्रधान प्रियंका देवी हैं। गुरुवार को उनके ससुर ओंकार सिंह ने कौशाम्बी ब्लॉक स्थित सहायक विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय सूचना देख वह गोपनीय कागज देखने लगे। इस दौरान उन्होंने कुछ कागज इधर-उधर करने की कोशिश की। उनकी कारस्तानी पर कार्यालय में तैनात आपरेटर राज कुमार की नजर पड़ी तो उसने रोका। इस पर वह आपरेटर से झगड़ने लगे। कम्प्यूटर ऑपरेटर ने फौरन मामले की जानकारी एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ल को दी। मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत से भी जब आरोपी ने झगड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस बुलाने व एफआईआर करने की बात कही। इस पर आरोपी फौरन मौके से भाग खड़ा हुआ। प्रधान ससुर की कारस्तानी के बाद एडीओ पंचायत ने कम्प्यूटर कक्ष में सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।