Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीAttack on Revenue Team in Manjhanpur Illegal Soil Mining Incident

खनन माफियाओं ने दो नायब तहसीलदारों पर किया हमला

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव में शनिवार रात राजस्व टीम पर मिट्टी के अवैध खनन के दौरान खनन माफियाओं ने हमला किया। इस हमले में दो नायब तहसीलदार सहित तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने चार आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 10 Nov 2024 10:27 PM
share Share

मिट्टी का अवैध खनन रोकने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव गई राजस्व टीम पर शनिवार रात खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इसमें दो नायब तहसीलदार समेत तीन लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज कराया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। खोजवापुर गांव में शनिवार रात मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। कुछ लोग मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर से कहीं विक्रय के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने फोन कर इसकी जानकारी एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को दी तो उन्होंने नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, मोबीन अहमद व लेखपाल कुलजीत कुमार को मौके पर भेजा। राजस्व टीम ने कार्रवाई शुरू की तो खनन में शामिल गांव के ही विष्णु कुमार, परमजीत, कुल्लू व श्याम मुरारी ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला बोल दिया। हमले में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को आंख और नाक में चोटें आई हैं। ओमप्रकाश को हाथ में चोट लगी है। लेखपाल भी मामूली तौर पर घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोगों ने झड़प के बाद राजस्व टीम पर हमला किया था।

आकाश सिंह-एसडीएम, मंझनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें