खनन माफियाओं ने दो नायब तहसीलदारों पर किया हमला
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव में शनिवार रात राजस्व टीम पर मिट्टी के अवैध खनन के दौरान खनन माफियाओं ने हमला किया। इस हमले में दो नायब तहसीलदार सहित तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने चार आरोपियों...
मिट्टी का अवैध खनन रोकने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव गई राजस्व टीम पर शनिवार रात खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इसमें दो नायब तहसीलदार समेत तीन लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज कराया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। खोजवापुर गांव में शनिवार रात मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। कुछ लोग मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर से कहीं विक्रय के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने फोन कर इसकी जानकारी एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को दी तो उन्होंने नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, मोबीन अहमद व लेखपाल कुलजीत कुमार को मौके पर भेजा। राजस्व टीम ने कार्रवाई शुरू की तो खनन में शामिल गांव के ही विष्णु कुमार, परमजीत, कुल्लू व श्याम मुरारी ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला बोल दिया। हमले में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को आंख और नाक में चोटें आई हैं। ओमप्रकाश को हाथ में चोट लगी है। लेखपाल भी मामूली तौर पर घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। मिट्टी का अवैध खनन कर रहे लोगों ने झड़प के बाद राजस्व टीम पर हमला किया था।
आकाश सिंह-एसडीएम, मंझनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।