Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsApna Dal S Monthly Meeting Held in Chail Assembly with Former MP Nagendra Singh Patel

आगामी चुनाव में अभी से लग जाएं कार्यकर्ता

Kausambi News - अपना दल (एस) की मासिक बैठक शनिवार को पावरहाउस उपकेंद्र मनौरी में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकता और चुनाव की तैयारी पर जोर दिया। इस बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
आगामी चुनाव में अभी से लग जाएं कार्यकर्ता

अपना दल (एस) चायल विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को पावरहाउस उपकेंद्र मनौरी स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अपना दल (एस) से पूर्व सांसद फूलपुर नागेंद्र सिंह पटेल को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। चायल विधानसभा प्रभारी बनाये जाने के बाद शनिवार को पावर हाउस मनौरी कार्यालय में मासिक बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक होने की जरूरत है। आने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता लोग जुट जाएंं।

इस मौके पर चायल मंडल अध्यक्ष अमर सिंह पटेल, बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, भानु पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कामता पटेल, जिला सचिव राकेश पटेल, जिला महासचिव चंद्रभान पटेल, आनन्द पटेल, अजीत, छत्रपाल और शिव शेखर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें