Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAnupriya Patel Advocates for Urdu Language Inclusion in Legislative Proceedings

उर्दू को विस की कार्रवाई में शामिल करना चाहिए : अनुप्रिया

Kausambi News - कौशाम्बी में अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उर्दू भाषा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उर्दू को विधानसभा की कार्रवाई में शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने विपक्षी दलों पर उर्दू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
उर्दू को विस की कार्रवाई में शामिल करना चाहिए : अनुप्रिया

कौशाम्बी, संवाददाता। उर्दू भाषा को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच बुधवार को कौशाम्बी पहुंचीं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोई भी भाषा महत्वहीन नहीं है। उर्दू को भी विधानसभा की कार्रवाई में शामिल कर दिया जाना चाहिए। इसमें कोई गुरेज नहीं है। वह जनपद मुख्यालय मंझनपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के अनुवाद की व्यवस्था लोकसभा की कार्रवाई में भी शामिल है। विपक्षी दल उर्दू के नाम पर अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं का विरोध कर रहे हैं, जो गलत है। अंग्रेजी का तो विरोध ही नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह वैश्विक भाषा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सीधे तौर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी भी सरकार थी। वह बताएं कि अपनी भाषा में उर्दू को विस की कार्रवाई में क्यों नहीं शामिल किया। अब इस पर इतना क्यों जोर दे रहे हैं। यह भी कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुर्सी पर दलित, पिछड़े, आदिवासी समेत अन्य वंचित वर्ग के लोग नजर नहीं आते हैं। वंचित समाज की भी भागीदारी बढ़े, इसके लिए युवाओं को संबंधित परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देव नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जीतलाल पटेल, सरोज कुरील आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें