Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीAnnual Sports Competition Kicks Off at Bhavans Mehta Vidyashram Kaushambi

खेल आयोजन से बच्चों में बढ़ता है आपसी लगाव-निदेशक

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना ने खेल के महत्व पर जोर दिया। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 18 Nov 2024 10:22 PM
share Share

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में प्रत्येक वर्ष की भांति सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र व खेल शिक्षक सुधाकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक संदीप सक्सेना ने कहा कि खेल से बच्चों मे आपसी प्रेम बढ़ने के साथ-साथ उनका मानसिक विकास होता है। इसलिए खेल प्रत्येक बच्चों के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में बताया की किसी भी बच्चे के लिए खेल उसके जीवन का अभिन्न अंग होता है। रुचि के हिसाब से खेल में प्रतिभाग करने पर वह पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करता है। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। प्रथम दिन अनेक तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें बालिका सीनियर वर्ग 200 मीटर मीटर रेस में वैष्णवी त्रिपाठी प्रथम, स्मृति केशरवानी द्वितीय एवं एंजेलिना आर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग लंबी कूद में तेज नारायण मिश्र, अरमान अली एवं राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर रेस में तेज नारायण मिश्र, युवराज केशरवानी एवं हर्षित कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी यूकेजी गल्र्स फ्रॉग दौड़ में भार्गवी, इवांका एवं करुण ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के फ्रॉग रेस में अयांश दीप, अनश एवं अरमान को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शिक्षक अवधेश मिश्र, सुधाकर सिंह, राम सनेही श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र द्विवेदी, विवेक शंकर चतुर्वेदी, विवेक केशरवानी, शिवम केशरवानी, मंशा यादव, शैलेश त्रिपाठी, सीता यादव, सूरज मिश्रा, मोहित त्रिपाठी, रवि नारायण उपाध्याय, रजनी श्रीवास्तव, पूनम सिंह, साहिबा ज़रीन, प्रियांशु मिश्र, अंकिता पटेल, भावना पांडेय, सौरभ प्रजापति, ईशा केशरवानी, नसीम अंसारी, पीयूष कुमार एवं आशीष शर्मा तथा अन्य समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया। निदेशक व प्रधानाचार्य ने खेल शिक्षक सुधाकर सिंह को प्रतियोगिता के प्रथम दिन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें