रक्षाबंधन पर्व पर हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Kausambi News - मूरतगंज ब्लॉक के फदिलाबाद गांव में रक्षाबंधन पर्व पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 5 किमी दौड़ में दूधनाथ और 1600 मीटर दौड़ में आकाश और आंशू यादव ने जीत दर्ज की। विभिन्न जिलों से आए एथलीट्स ने भाग...
मूरतगंज ब्लॉक के फदिलाबाद गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच किमी दौड़ में दूधनाथ ने बाजी मारी तो 16 सौ मीटर की दौड़ में आकाश और आंशू यादव अव्वल रहे। प्रतियोगिता में जिले के अलावा आसपास के जनपदों से एथलीट शामिल हुए। पांच किलोमीटर व 16 सौ मीटर बालक और बालिकों की दौड़ कराई गई। पांच किमी की दौड़ में प्रयागराज के दूधनाथ ने प्रथम, शाहपुर के छोटकू सेन ने द्वितीय, म्योहर के मानसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 1600 मीटर दौड़ में सैनी के आकाश ने प्रथम, प्रयागराज के दूधनाथ ने द्वितीय, ककोड़ा के राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 1600 मी दौड़ में रामनगर की आंसू तिवारी ने प्रथम, टाटा की संजना ने द्वितीय, सटई की मोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास यादव, महेंद्र कुमार पूर्व प्रधान, बच्चू लाल यादव पूर्व प्रधान ने सभी विजेताओं को पुरस्कार भेंट किया। इस मौके पर आयोजक टीम के अध्यक्ष उत्तम यादव (नेशनल प्लेयर ) उपाध्यक्ष बलराम यादव (नेवी), रूपचंद यादव (आर्मी), राजकुमार पाल (आर्मी), वीरेंद्र यादव (आर्मी), प्रमोद यादव (आर्मी), रंजीत यादव, रतीपाल यादव, रमानिवास, सत्य प्रकाश यादव, शुभम यादव और पंकज यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।