Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAnnual Celebration at Learning Play Presidency School in Sarai Akil

लर्निंग प्ले प्रेसीडेंसी स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Kausambi News - नगर पंचायत सराय अकिल के लर्निंग प्ले प्रेसीडेंसी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर हुई। विद्यालय प्रबंधक और उनकी टीम ने धूमधाम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 9 March 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
लर्निंग प्ले प्रेसीडेंसी स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

नगर पंचायत सराय अकिल स्थित लर्निंग प्ले प्रेसीडेंसी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। विद्यालय प्रबंधक व पूर्व चेयरमैन रविंद्र जायसवाल एवं मैनेजर उद्देश्य जायसवाल व उनकी टीम द्वारा रविवार को हर साल की भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक ने आए अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व गुलाब देकर किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने यह प्रयागराज है, आगाज, महिला सशक्तिकरण, मां काली एवं पेड़ बचाओ अभियान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा सोशल मीडिया से संबंधित तमाम कार्यक्रम करते हुए बच्चों ने अभिभावकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृत कार्यक्रम करने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी, सीएचसी चायल अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर राम प्रवेश, मदन सिंह (ऑर्गेनिक फार्मिंग) एवं रिजवी स्प्रिंग फील्ड के प्रिंसिपल धर्मेंद्र पांडेय, एन्टी रोमियो प्रभारी यशवंती कुमारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।