एसडीएम ने बैंकों के आधार संशोधन केंद्रों में मारा छापा
आधार संशोधन केंद्रों में हो रही लूटमारी पर सांसद के नाराज होने से DM ने बैंकों में छापा मारा। 50 रुपया फीस निर्धारित है, लेकिन 150-300 रुपये लिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने जांच शुरू की है।
आधार संशोधन केंद्रों में हो रही लूटमारी को लेकर सांसद के नाराजगी जताते ही डीएम ने अपने तेवर दिखाए हैं। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम सिराथू ने टीम के साथ बैंकों के संशोधन केंद्रों में छापा मारा। इस दौरान आधार संशोधन कराने आए लोगों से पूछताछ की गई। छापा पड़ने से हड़कंप मचा रहा। बैंकों व चयनित सीएससी सेंटरों में आधार संशोधन का कार्य चल रहा है। लगभग एक हफ्ते से आधार अपडेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित सेंटरों में पहुंच रहे हैं। सुबह से ही सेंटरों में भारी भीड़ जमा हो जा रही है। बैंकों में लंबी-लंबी लाइन लग रही है। भीड़ को देखते हुए आपरेटरों ने धनउगाही शुरू कर दी। 50 रुपया फीस निर्धारित है, लेकिन किसी से 150 से तो किसी से 300 रुपये लिया जा रहा है। यह खबर समाचारों की सुर्खियां बनी तो सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने नाराजगी जाहिर करते हुए गांवों में कैंप लगवाने के लिए डीएम को पत्र भेजा। इससे डीएम मधुसूदन हुल्गी में भी खफा हो गए। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एलडीएम और तहसीलदार की टीम ने आईसीआईसीआई बैंक की शाखा व इंडियन बैंक की शाखा सिराथू की जांच की। अधिकारियों के पहुंचते ही वहां खलबली मच गई। इस दौरान वहां आधार अपडेशन के लिए आए लोगों से पूछताछ की गई। कितना रुपया उनसे लिया गया, इसकी जानकारी भी ली गई। अफसरों का कहना है कि डीएम को जल्द ही रिपोर्ट देकर मामले में कार्रवाई कराई जाएगी।
महिला ने चिल्ला-चिल्ला बताकर लिया गया 300 रुपया
सिराथू में बैकों में अफसरों की छापामारी के दौरान महिला रीता देवी ने अफसरों के सामने चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि उससे तीन सौ रुपया लिया गया। जबकि फीस 50 रुपया लिया है। महिला का यह आरोप चौंकाने वाला है। यह कोई सिराथू के बैंकों का हाल नहीं है, बल्कि पूरे जिले की यही स्थिति है। सबसे ज्यादा गड़बड़ी सीएससी सेंटर वाले कर रहे हैं। वह तो निर्धारित फीस से ज्यादा रुपया न मिलने पर फार्म ही वापस कर दे रहे हैं।
सिराथू के इंडियन बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के आधार केंद्रों पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की। केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीन व अन्य उपकरण भी चेक किये गए हैं। संचालकों के खिलाफ जांच की जा रही है। बाकी जन सेवा केंद्रों पर भी छापेमारी की जाएगी।
महेंद्र श्रीवास्तव (उपजिलाधिकारी सिराथू)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।