लापता युवती को बेचने का आरोप
Kausambi News - चायल के चरवा थाना इलाके में एक युवती के लापता होने के दो दिन बाद उसके परिजनों ने उसके प्रेमी पर उसे बेचने का आरोप लगाया है। युवती के प्रेम संबंध के चलते परिजनों ने पाबंदी लगाई थी। पुलिस ने जांच शुरू...
चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना इलाके के एक मोहल्ले में दो दिन पहले लापता युवती को बेचने का आरोप लगा है। परिजनों ने युवती को उसके प्रेमी पर बेचने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
इलाके के एक गांव के युवक की रिश्तेदारी कस्बा के एक मोहल्ले में है। रिश्तेदार के घर युवक का बराबर आना जाना रहता था। इस बीच रिश्ते में साली लगने वाली युवती से प्रेम संबंध हो गया। दोनों के बीच शादी की बात भी चलने लगी। दोनों चोरी छिपे मिलने और मोबाइल फोन पर बातचीत करने लगे। लेकिन, दोनों के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे। प्रेमी युगल के मिलने और बात करने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने पाबंदी लगानी शुरू कर दिया। सोमवार को युवती संदिग्ध दशा में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। युवती के परिजनों ने बेटी को बेचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसओ जगदीश कुमार का कहना है कि ऐसी घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।