Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAllegations of Corruption in PM Housing Survey in Purab Paschim Sharira

आवास सर्वे के लेखपालों पर वसूली का आरोप

Kausambi News - नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में प्रधानमंत्री आवास पात्रता सर्वे के दौरान दो लेखपालों पर वसूली का आरोप लगाया गया है। कस्बे के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम से शिकायत की। आरोप है कि लेखपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 25 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
आवास सर्वे के लेखपालों पर वसूली का आरोप

नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में चल रहे प्रधानमंत्री आवास पात्रता सर्वे कर रहे दो लेखपालों पर गुर्गो द्वारा वसूली कराये जाने का आरोप है। मामले में कस्बे के लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत की और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। पूरब पश्चिम शरीरा निवासी राम प्रकाश, सुरेश समेत दर्जनो कस्बाई सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए कस्बाइयों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का गरीब पात्रों को लाभ देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का काम क्षेत्रीय लेखपाल संदीप सिंह व कुलदीप शुक्ल को दिया गया है। आरोप है कि दोनो अपने गुर्गों के माध्यम से पात्रों से 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं धमकी दी जा रही है कि रुपया नहीं देने पर उनकी पात्रता को अपात्रता में बदल देंगे। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन कस्बाइयों को दिया है। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मी देवी, रामपति, बच्ची देवी, गीता देवी, गुजरतिया, फूलमती समेत दर्जनों कस्बाई शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें