Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAllegations of Bribery Against Female Lekhpal in Land Inheritance Case

अधिवक्ता ने लेखपाल पर वरासत के लिए रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

Kausambi News - चायल तहसील के एक अधिवक्ता ने महिला लेखपाल पर जमीन की वरासत के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने एडीएम से शिकायत की है कि लेखपाल वरासत दर्ज करने से इंकार कर रही है और पांच हजार रुपये की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 16 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता ने लेखपाल पर वरासत के लिए रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

तहसील चायल के एक अधिवक्ता ने चकबंदी की महिला लेखपाल पर जमीन की वरासत करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। रिश्वत न देने पर लेखपाल वरासत दर्ज करने से इंकार कर रही है। अधिवक्ता ने शनिवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुरखास गांव निवासी मोहम्मद आमिर चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि नेवादा विकास खंड के बेनपुर गांव निवासी मोहम्मद कय्यूम पुत्र अल्ला रक्खू की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने चार महीने पहले उनके जमीन की वरासत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद चकबंदी की महिला लेखपाल को पत्रावली दिया था। लेखपाल ने अभी तक उसकी वरासत नहीं की है। आरोप है कि वरासत दर्ज करने के लिए लेखपाल पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही है। रुपया न देने पर वह वरासत न करने की धमकी दे रही है। जबकि मृतक की कटैया गांव स्थित जमीन की वरासत हो चुकी है। अधिवक्ता ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम अरुण कुमार गोंड से मामले की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एडीएम ने चकबंदी अधिकारी सोमेश पांडेय को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें