Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAll India Student Council Organizes Tug of War Competition in Manjhanpur

रस्साकसी खेल में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

Kausambi News - मंझनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं की रानी लक्ष्मीबाई टीम और अहिल्याबाई होल्कर टीम, तथा छात्रों की स्वामी विवेकानंद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 11 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
रस्साकसी खेल में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

मंझनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझनपुर नगर इकाई द्वारा नगर खेल कुम्भ अंतर्गत मंझनपुर स्थित जनार्दन प्रसाद इंटर कॉलेज में रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की तीन टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मुकाबला छात्राओं रानी लक्ष्मीबाई टीम बनाम अहिल्याबाई होल्कर टीम के बीच हुआ। इसमें रानी लक्ष्मीबाई टीम विजयी हुई। दूसरा मुकाबला छात्रों की टीम स्वामी विवेकानंद बनाम चंद्रशेखर आजाद टीम के बीच हुआ। इसमें स्वामी विवेकानंद टीम विजयी हुई। तीसरा मुकाबला भी छात्रों की टीम कक्षा 11 व कक्षा 12 के बीच हुआ। इसमें कक्षा 12 की टीम विजयी हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज प्रबंधक शीश पांडेय, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, मंझनपुर तहसील संयोजक सुशील सोनकर, आशीष द्विवेदी, कृष विश्वकर्मा, कार्तिकेय गौतम, अनिरुद्ध गौतम सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों का सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण 15 फरवरी को 11 बजे से डायट मैदान मंझनपुर में आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें