Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीAll India Brahmin Unity Council Supports Grieving Family in Kaushambi

पीड़ित की मदद को आगे आया अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद

अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने कौशाम्बी में एक गरीब परिवार की सहायता की। संतोष मिश्र, जो भूमिहीन थे, उनकी यमुना में डूबने से मौत हो गई। परिषद ने 28500 रुपये नगद और तेरहवीं का सामान मुहैया कराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 18 Nov 2024 10:31 PM
share Share

अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी सोमवार को एक गरीब पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया। संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और नगदी समेत तेरहवीं का सामन परिजनों को मुहैया कराया। कौशाम्बी थानाक्षेत्र के हिसामबाद कोसम खिराज निवासी संतोष मिश्र भूमिहीन हैं। वह मेहनत मजदूरी कर तीन बच्चों व पत्नी का भरण पोषण करते थे। सात नवम्बर को यमुना नदी मे डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के पदाधिकारियों को हुई तो बैठक कर मदद करने पर विचार-विमर्श किया गया। इतना ही नहीं सोमवार को पीड़ित के घर पहुंचकर गरीब ब्राम्हण परिवार को 28500 रुपये नगद व तेरहवीं का सामान सुनील प्रधान पभोषा ने मुहैया कराया। इसमें एक डिब्बा रिफाइंड, 50 किलो चीनी, एक बोरी आटा आदि शामिल रहा। इस मौके पर संगठन के अभय चौबे, अजय मिश्र, सौरभ त्रिपाठी, ज़िलाध्यक्ष योगेन्द्र त्रिपाठी, नितीश मिश्र, अमित त्रिपाठी उर्फ सोनू, शशिकांत त्रिपाठी, भोला प्रधान, राहुल मिश्र समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें