एडीएम ने आईजीआरएस शिकायतों का मौके पर जाकर किया सत्यापन
अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने मंझनपुर में आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय सत्यापन किया। एक शिकायत का निस्तारण सही पाया गया, जबकि गौसपुर टिकरी की रिपोर्ट झूठी मिली। एडीएम ने गुणवत्तापूर्ण...
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने शनिवार को मंझनपुर के आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान एक शिकायत का निस्तारण सही पाया गया तो गौसपुर टिकरी के निस्तारण में लगी रिपोर्ट झूठी मिली। इस पर उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मातहतों को दिये। शनिवार को एडीएम ने आईजीआरएस शिकायतकर्ता विजय लाल पुत्र आशादीन निवासी गांधी नगर मंझनपुर, राजू पाल, छेदी अशर्फी आदि निवासी गौसपुर टिकरी, बाबूलाल पुत्र चौबेलाल निवासी किंगनगर करारी की आकस्मिक जांच की। उक्त शिकायतों में विजय लाल पुत्र आशादीन का निस्तारण सही पाया गया। इनके अलावा राजू पाल, छेदी अशर्फी आदि का निस्तारण सही नहीं पाया गया। निस्तारण आख्या में उल्लिखित किया गया है कि मकान लगभग 10 वर्ष पूर्व बना है। जबकि रैंडम जांच में मकान निर्माण कार्य नया पाया गया। इस पर एडीएम ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।