चारा मशीन में फंसकर युवक की गई जान

सरायअकिल कोतवाली के गोविंदपुर गांव में बुधवार शाम ट्रैक्टर चारा मशीन की पुल्ली में फंसकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 27 Jan 2021 11:41 PM
share Share

सरायअकिल कोतवाली के गोविंदपुर गांव में बुधवार शाम ट्रैक्टर चारा मशीन की पुल्ली में फंसकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिपरी कोतवाली के मकनपुर गांव निवासी अलताब (36) पुत्र लाला की ससुराल सरायअकिल कोतवाली के हासिमपुर किनार गांव में है। अल्ताब अपने ससुराल में रहकर अपने ससुर का ट्रैक्टर चलाता है। उसकी पत्नी व बच्चे मकनपुर गांव में ही रहते हैं। बुधवार शाम पांच बजे अलताब ट्रैक्टर में चारा मशीन बांधकर गोविंदपुर गांव में माधव के यहां चारा काटने गया था। लोगों के अनुसार ट्रैक्टर स्टार्ट करने के बाद वह पीछे से ट्रैक्टर से नीचे उतरने लगा। इसी दौरान उसकी लुंगी चारा मशीन की पुल्ली में फंस गई। लुंगी फंसने से उसका हाथ व सिर भी पुल्ली में फंस गया। जिससे उसका हाथ कट गया व सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद सिर्फ उसकी सांसें चल रही थी। सूचना पर पहुंचे उसके ससुरालीजनों ने प्राइवेट वाहन से आनन फानन में उसे प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अलताब तीन भाई में दूसरे नंबर पर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें