Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi News50 days passed the police could not arrest the murderer

50 दिन बीते, हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस

Kausambi News - पिपरी इलाके के बरांव में 50 दिन बाद भी किसान की हत्यारोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। खेत की सिंचाई करने गए किसान की नलकूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 May 2021 06:33 PM
share Share
Follow Us on

पिपरी इलाके के बरांव में 50 दिन बाद भी किसान की हत्यारोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। खेत की सिंचाई करने गए किसान की नलकूप पर सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

इलाके के बरांव निवासी रामभजन किसान थे। दो अप्रैल की रात राम भजन खेतों में लगे केला की सिंचाई करने के लिए नलकूप गए थे। इस बीच उनकी सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपित भागने की फिराक में थे। इसी दौरान मृतक के भाई ने नलकूप से निकलते हुए तीन लागों को पहचान लिया था। रामानंद ने भतीजे सूरज के साढ़ू विवेक कुमार उर्फ राजू और दिलीप पुत्र सीताराम निवासी मुरलीकोट बसवार थाना घूरपुर प्रयागराज व सूरज पुत्र सिकंदर निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी प्रयागराज के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना को 50 दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इससे मृतक के परिजनों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने एसपी से मामले की शिकायत कर आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है। एसपी अभिनंदन ने इंस्पेक्टर पिपरी को हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें