करारी में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
Kausambi News - करारी कस्बे में मंगलवार से 24 कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत हुई। इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय धार्मिक...
करारी कस्बे में मंगलवार से 24 कुंडीय महायज्ञ शुरू हो गया है। इसके पहले भव्य कलश यात्रा कस्बे में निकाली गई। यात्रा में कस्बे के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें महिलाएं व बच्चे भी रहे। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय धार्मिक कायक्रमों की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा कोतवाली के समीप यज्ञ पंडाल से निकलकर करारी चौराहा, करारी इंटर कॉलेज, पश्चिम शरीरा मार्ग, सोनारन टोला, अशोक नगर होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची। कलश यात्रा की अगुवाई विहिप के जिला उपाध्यक्ष उमेश केसरवानी, संजय जायसवाल, संध्या जायसवाल, नरेश केसरवानी, हेमलता, मनोज केसरवानी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला जज भगवान सिंह, जिला समन्वयक डॉ. झून्नू लाल चौबे, जिला व्यवस्था प्रमुख घनश्याम सिंह ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भारतीय संस्कृति को मजबूती मिलती है। जिला सह व्यवस्थापक सुरेश जायसवाल ने बताया कि दिन में एक बजे कलश यात्रा समाप्त होने के बाद शाम पांच बजे से परिसर में ही संगीतमयी प्रवचन की शुरुआत हुई जो देर शाम तक चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।