उदिहिन खुर्द पीएचसी में 18 साल बाद प्रसव शुरू
उदिहिन खुर्द गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 साल बाद प्रसव की सुविधा शुरू हो गई। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. औचित्य सिंह ने लापरवाही पर स्टाफ से जवाब-तलब किया और आवश्यक उपकरण और दवाएं...
उदिहिन खुर्द गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आखिरकार 18 साल बाद गुरुवार को प्रसव की सुविधा शुरू हो गई। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर सुबह ही सिराथू सीएचसी अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने लापरवाही पर फार्मासिस्ट से जवाब-तलब किया। एएनएम के साथ स्टॉफ नर्स को भी कड़ी फटकार लगाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदिहिन खुर्द वर्ष 2006 से संचालित है। यहां डॉ. नागेंद्र सिंह के साथ फार्मासिस्ट कमल सिंह, एलटी सुखलाल, शालिनी सिंह, एमपीडब्ल्यू देवेंद्र सिंह, एएनएम निरंजना, चौकीदार गोरेलाल और स्टाफ नर्स शिखा राय की तैनाती है। दो साल पहले प्रसव कक्ष का भी निर्माण हुआ, लेकिन न तो दवाएं दी गईं, न ही उपकरण। नतीजतन यहां प्रसव नहीं किया जा रहा था। इसकी वजह से प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में ‘18 साल से अस्पताल संचालित, प्रसव की सुविधा नहीं शीर्षक के साथ इस समस्या की खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया। परिणाम रहा कि सुबह ही सिराथू सीएचसी अधीक्षक डॉ. औचित्य सिंह अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बुधवार को बिना बताए गैरहाजिर रहे फार्मासिस्ट से तीन दिन के भीतर जवाब-तलब किया। प्रसव कक्ष नहीं खोलने पर एएनएम निरंजना को फटकार लगाई। एएनएम के साथ स्टॉफ नर्स शिखा राय से कहा कि प्रसव के लिए उपकरण और दवाएं तत्काल उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब प्रसूताओं का प्रसव यहीं कराया जाए।
आवास की मरम्मत को भी होगा पत्राचार
देखरेख के अभाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदिहिन खुर्द के स्टॉफ का आवास जर्जर हो चुका है। आवास में लगे दरवाजे, खिड़की सब टूट गए हैं। कांच को बच्चों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आवास की मरम्मत के लिए जल्द ही अधिकारियों को पत्रक भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।