Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बी100 Farmers Depart for 5-Day Training in Agriculture Techniques at SHUATS

शुआट्स नैनी भ्रमण के लिए रवाना हुआ 100 सदस्यों का दल

एक सौ किसानों का दल मंगलवार को कलक्ट्रेट से पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज स्थित शुआट्स के लिए रवाना हुआ। किसानों को विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन तकनीक, पशुपालन, दुग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 15 Oct 2024 04:06 PM
share Share

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए सौ किसानों का दल मंगलवार को कलक्ट्रेट से प्रयागराज नैनी स्थित शुआट्स के लिए रवाना हुआ। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कलक्ट्रेट परिसर में किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 100 किसानों का दल पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए सैम हिंग्गिनबाटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी एंड साइंसेज (शुआट्स) नैनी प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। दल में शामिल किसान विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अलावा सभी किसान प्राकृतिक खेती का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे। जनपद लौटने पर अपने ग्राम एवं आसपास के अन्य किसानों में भी नई तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सन्तराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें