Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़karwa chauth love affair incident Villagers tied up and beat up boyfriend and girlfriend

करवाचौथ पर चांद निकलते ही शादीशुदा प्रेमिका का व्रत खुलवाने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को बांधकर पीटा

  • करवाचौथ के दिन प्रेमिका से मिलने जाना एक प्रेमी को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं, महिला को भी पेड़ से बांधकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, रायबरेलीTue, 22 Oct 2024 08:26 PM
share Share

करवाचौथ के दिन एक प्रेमी को प्रेमिका के घर जाना भारी पड़ गया। दरअसल ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। इतना ही नहीं परिजनों ने प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा। उसे पेड़ से बांधकर अर्धनग्न हालत में पीटा। दोनों बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण इसका वीडियो बनाते रहे। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं मिली है।

ये घटना डीह थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की रहने वाली महिला का पति दूसरे शहर में रहकर नौकरी करता है। करवाचौथ के दिन महिला ने भी व्रत रखा था। बताते हैं कि रात में इसी गांव का उसका प्रेमी उसे मिलने पहुंच गया। दोनों को ग्रामीणों ने देख लिया। परिजनों को भी जानकारी मिल गई। इस पर ग्रामीणों के साथ मिलकर परिनों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। महिला को पेड़ से बांधकर पीटा। वह चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसे नहीं छोड़ा। जबकि प्रेमी को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिराकर पीटा गया। जिसाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

उधर, मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने मामले की जांच शुरू की। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। डीह थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ पर चांद का दीदार कर फंदे से लटकी विवाहिता, 2 साल पहले की थी लव मैरिज

पत्नी के चांद देखते ही पति ने दागी गोली

उधर, लखनऊ के निगोहां में करवाचौथ का व्रत पूरा होने के बाद एक ग्राम प्रधान के पति ने छत पर हवाई फायरिंग की। गोली चला रहे ग्राम प्रधान के पति का वीडियो कुछ लोगों ने रिकार्ड कर लिया। दावा किया गया कि नाबालिग बेटे से भी फायरिंग कराई गई थी। मंगलवार को फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें