Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYouth Scammed of 28 000 in Gold Trading Scheme via Telegram

गोल्ड ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 28 हजार ठगे

चकेरी में एक युवक से टेलीग्राम एप के जरिए गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 28,000 रुपये ठग लिए गए। पीड़ित पुनीत सिंह यादव ने ठगी की जानकारी मिलने पर चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 7 Nov 2024 08:04 PM
share Share

चकेरी। टेलीग्राम एप के माध्यम से गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर युवक से 28 हजार रुपये ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विमान नगर निवासी पुनीत सिंह यादव के अनुसार टेलीग्राम के माध्यम से उनकी अंजना श्रीनिवास से बातचीत हुई। जिस पर उन्हें गोल्ड ट्रेडिंग के माध्यम से निवेश कर मुनाफे का झांसा दिया गया। जिस पर उन्होंने अंजना के कहने पर 28 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उनसे 80 हजार रुपये और जमा करने की बात कही गई। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। फिर उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें