Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYouth returned from Markaz Kovid-19 himself came for examination samples of two doctors were also taken

मरकज से लौटा युवक खुद जांच के लिए पहुंचा कोविड-19, दो डॉक्टरों के भी सैंपल लिए

शहर प्रशासन की सख्ती के बाद से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए तबलीगी जमात के सदस्य हैलट के कोविड़-19 हॉस्पिटल में पहुंचने लगे हैं। सोमवार को चमनगंज निवासी जमाती खुद ही कोरोना जैसे लक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 13 April 2020 07:28 PM
share Share

शहर प्रशासन की सख्ती के बाद से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए तबलीगी जमात के सदस्य हैलट के कोविड़-19 हॉस्पिटल में पहुंचने लगे हैं। सोमवार को चमनगंज निवासी जमाती खुद ही कोरोना जैसे लक्षण पर कोविड-19 में पहुंच गया। उसका सैम्पल लेकर कोविड-19 में भर्ती कर लिया गया है।

उधर, कोविड हॉस्पिटल में कार्यरत दो जूनियर रेजीडेंट का सैम्पल भी लिया गया है। सोमवार शाम तक चार नमूने मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब भेजे गए।

चमनगंज के हलीम कॉलेज निवासी 29 वर्षीय युवक दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में 18 से 21 मार्च तक रहा है। वहां से युवक 21 मार्च को ही अपनी कार से शहर पहुंचा था, तब से वह यहीं रह रहा था। जिला प्रशासन की सख्ती को देखते हुए सोमवार को जांच कराने के लिए फ्लू ओपीडी आया। मरकज में तीन दिन गुजार कर आने की वजह से उसे संदिग्ध मानते हुए भर्ती कर लिया गया है। उसका थ्रोट एवं नेजल स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा है। कोविड-19 में तबलीगी जमात का एक सदस्य और भर्ती है जिसका सैम्पल रविवार को निगेटिव आया था।

कोविड -19 हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रही महिला जेआर समेत दो के सैम्पल लिए गए हैं। कोविड आईसीयू में दम तोडऩे वाली महिला का भी सैम्पल रात में ही लिया गया था। सभी को मेडिकल कॉलेज कोरोना लैब भेजा गया है।

हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या ने बताया कि चमनगंज युवक दिल्ली में मरकज में चार दिन रहा। रात से उसे बुखार और गले में दिक्कत हुई तो वह खुद कोविड-19 पहुंच गया। सैम्पल लेकर भर्ती कर लिया गया है। कोविड में काम करने वाले जेआर का भी सैम्पल लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें