लॉकडाउन में काम बंद होने पर युवक ने की खुदकुशी
लॉकडाउन में काम बंद होने से परेशान युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
लॉकडाउन में काम बंद होने से परेशान युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सचेंडी कस्बा निवासी अजय चक (30) तीन माह पहले ही गुजरात से लौटा था। परिजनों के मुताबिक, यहां वह बकरों की खरीद-फरोख्त करना था। लॉकडाउन में काम बंद चल रहा था। काम बंद होने से परिवार भी आर्थिक संकट से जूझ रहा था। भतीजे अकाश चक ने बताया कि सोमवार दोपहर अजय बिना किसी को बताए घर से निकले थे। देर शाम तक उनकी तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिले। मंगलवार सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोपहर को गांव के लोगों ने जुगराजपुर रोड के पास बबूल के जंगल में पेड़ पर अजय का शव फंदे से लटकता देखा तो कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर सचेंडी थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचेंडी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक तीन माह पहले ही गुजरात से लौटा था। सुबह घरवालों ने उसे विक्षिप्त बता गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।