Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYouth commits suicide when work is stopped in lockdown

लॉकडाउन में काम बंद होने पर युवक ने की खुदकुशी

लॉकडाउन में काम बंद होने से परेशान युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 14 April 2020 10:00 PM
share Share

लॉकडाउन में काम बंद होने से परेशान युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सचेंडी कस्बा निवासी अजय चक (30) तीन माह पहले ही गुजरात से लौटा था। परिजनों के मुताबिक, यहां वह बकरों की खरीद-फरोख्त करना था। लॉकडाउन में काम बंद चल रहा था। काम बंद होने से परिवार भी आर्थिक संकट से जूझ रहा था। भतीजे अकाश चक ने बताया कि सोमवार दोपहर अजय बिना किसी को बताए घर से निकले थे। देर शाम तक उनकी तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिले। मंगलवार सुबह थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोपहर को गांव के लोगों ने जुगराजपुर रोड के पास बबूल के जंगल में पेड़ पर अजय का शव फंदे से लटकता देखा तो कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर सचेंडी थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचेंडी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक तीन माह पहले ही गुजरात से लौटा था। सुबह घरवालों ने उसे विक्षिप्त बता गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें