पुखरायां ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Kanpur News - कानपुर देहात,संवाददाता पुखरायां में अपनी ससुराल आए अचलगंज उन्नाव क़े एक युवक ने
कानपुर देहात,संवाददाता पुखरायां में अपनी ससुराल आए अचलगंज उन्नाव क़े एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनको फंदे से उतारकर ससुरालीजन सीएचसी पुखराया ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
खन्नापुरवा अचलगंज उन्नाव निवासी पैतीस वर्षीय सुनील कुमार पुत्र बाबूराम की शादी वर्ष 2012 में संजय नगर पुखराया निवासी शुभम की बहन रेनू के साथ हुई थी। शुक्रवार को सुनील अपनी ससुरा आया हुआ था। देर शाम उसके ससुरालीजन शास्त्रीनगर पुखरायां में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, इसी दौरान सुनील ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, देर रात जब शुभम आदि वापस घर आए टो सुनील को लटका देख उसको फंदे से उतारकर सीएचसी पुखराया ले गए । वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ आरती सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया।अस्पताल से भेजी गई सूचना पर पुखराया चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम क़े लिए भिजवाया। चौकी इंचार्ज पुखराया ने बताया की मृतक क़े परिजनों को सूचना दे दी गई है।ससुरालीजन उसके आत्महत्या की वजह साफ नहीं कर पाए हैं। घटना की छानबीन हो रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क़े बाद अग्रिम कार्रवाई होगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।