Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsYou can earn one crore in lockdown apply by 30 April

लॉकडाउन में आप कमा सकते हैं एक करोड़, 30 अप्रैल तक करें आवेदन

Kanpur News - देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। कोरोना वायरस के कारण सभी घर में हैं और वहीं से ऑनलाइन माध्यम के जरिए मीटिंग या कांफ्रेंस कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 24 April 2020 08:43 PM
share Share
Follow Us on

देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। कोरोना वायरस के कारण सभी घर में हैं और वहीं से ऑनलाइन माध्यम के जरिए मीटिंग या कांफ्रेंस कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार ने इनोवेंज की शुरुआत की है, जिसमें जूम एप या उसके जैसी अन्य एप का विकल्प बनाने वाले प्रतिभागियों को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार भी मिलेगा। प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईटी, एमसीए छात्रो के लिए है। इस प्रतियोगिता के अनुसार एप सभी प्रकार के रेसोल्यूशन के वीडियो, ऑडियो क्वालिटी को सपोर्ट करें। साथ ही हाई और लो नेटवर्क में भी संचालित हो। बैटरी कम खर्च हो। किसी भी डिवाइस में चल सके। कांफ्रेंस के दौरान चैट का विकल्प हो और कई सारे लोगों से एक साथ बात की जा सके। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टॉप 10 टीमों को प्रोटोटाइप बनाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे। फाइनल के लिए तीन टीमों का चयन किया जाएगा, और हर टीम को 20-20 लाख रुपये मिलेंगे। अंत में विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। आइडिया सबमिट करने की अंतिम तिथि सात मई है। दस टीमों की घोषणा 14 जून को की जाएगी। इसका फाइनल परिणाम 29 जुलाई को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें