Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYogi Government Fails to Control Crime in Uttar Pradesh Congress Leaders Highlight Rising Crime Rates

कांग्रेसियों का आरोप, अपराध नियंत्रण में योगी सरकार विफल

कानपुर में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपराध नियंत्रण में विफल रही है। एनआरसी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कांग्रेस ने हाल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 17 Sep 2024 04:28 PM
share Share

कानपुर। सात साल से प्रदेश की सत्ता में काबिज योगी सरकार अपराध नियत्रंण में विफल है। एनआरसी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। खासकर महिलाओं के साथ जुर्म में 25 प्रतिशत अकेले प्रदेश में हुए हैं। मंगलवार को तिलक हॉल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा, शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर कई आरोप लगाए। कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है। कांग्रेसियों ने बीते 20 दिन में प्रदेश में हुए बड़ी आपराधिक घटनाओं का विवरण भी पेश किया। पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, मदनमोहन शुक्ला, राधेश्याम कश्यप रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें