सही समय पर टीबी की पहचान व इलाज बेहद जरूरी
Kanpur News - कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में विश्व क्षय दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में टीबी के लक्षण, गंभीरता और बचाव के तरीकों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि समय पर टीबी की पहचान और इलाज...

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व क्षय दिवस पर सोमवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। मेडिसिन विभाग और एसोसिएशन ऑफ मेडिसिन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सेमिनार में टीबी के लक्षण, बीमारी की गंभीरता और बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया। उपप्राचार्य डॉ रिचा गिरि, विभागाध्यक्ष डॉ एसी गुप्ता, डॉ बीपी प्रियदर्शी ने कहा कि सही समय पर टीबी की पहचान और इलाज बेहद जरूरी है। टीबी मरीज आमतौर पर अपनी बीमारी को छिपाते हैं। यही वजह बीमारी को और घातक बनाती है। टीबी भी अन्य रोगों की तरह है, अगर इसका इलाज समय पर होता है तो इसको जड़ से खत्म करना संभव है। डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ रीना सिंह, डॉ विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।