Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWoman Killed in Hit-and-Run Accident in Kanpur Dehat

कार की टक्कर से मुगलरोड पार कर रही महिला की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात, सवाददाता। सिकंदरा कस्बे क़े एक गेस्ट हाउस से बहन क़े बेटे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 25 Feb 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से मुगलरोड पार कर रही महिला की मौत

कानपुर देहात, सवाददाता। सिकंदरा कस्बे क़े एक गेस्ट हाउस से बहन क़े बेटे की शादी में शामिल होकर घर जाने को निकली नसीरपुर गांव की एक महिला मुग़लरोड़ पार करते समय तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में सीएचसी सिकंदरा ले जाया गया, वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद उनको मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेजकर दुर्घटना क़े बाद फरार कार चालक की तलाश शुरू की है।

सिकंदरा थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव क़े रहने वाले संजय कटियार कांधी इंटर कालेज में शिक्षक हैं, उनकी पैतीस साल की पत्नी रश्मि देवी सोमवार रात में नैनपुर में रहने वाली अपनी बहन विमला देवी क़े लडके की शादी में शामिल होने क़े लिए सिकंदरा कस्बे में मुग़लरोड़ किनारे स्थित एक गेस्ट हाउस में गईं थीं। मंगलवार सुबह वह गेस्थाऊस से घर जाने को निकली थीं, वहां मुगल रोड पार करते समय वह औरैया से राजपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। जोरदार टक्कर लगने से वह उछलकर सडक में दूर जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनको तत्काल सीएचसी सिकंदरा ले जाया गया, वहां मौजूद डॉ पवन कुमार ने जांच क़े बाद उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। मां की मौत से उनके बेटे आकर्ष व हर्ष बिलख उठे। सूचना पर सिकंदरा थाने से पहुंचे एसआई दयानंद झा ने शव पोस्टमार्टम को भेजा । इंस्पेक्टर सिकंदरा महेश कुमार ने बताया कि हादसा कर भागे कार चालक की तलाश की जा रही है तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क़े बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें