Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWoman Files Case in Court Husband Divorces Her Publicly Amid Ongoing Legal Battle

कोर्ट परिसर में दिया तलाक, नहीं दूंगा एक रुपया

Kanpur News - कानपुर में एक महिला, मंतशा सिद्दीकी, ने कोर्ट में दहेज उत्पीड़न के खिलाफ केस की पैरवी की। कोर्ट परिसर में उसके पति कमरूल हक सिद्दीकी ने सार्वजनिक रूप से तलाक दे दिया और कहा कि वह उसे एक रुपये भी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 27 Dec 2024 01:03 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। हक पाने के लिए कोर्ट में केस की पैरवी करने पहुंची महिला को उसके पति ने कोर्ट परिसर में ही तलाक दे दिया। सार्वजनिक रूप से कहा कि मैं तुम्हें एक रुपये नहीं दूंगा। मैं तुझे दूंगा तलाक.. तलाक.. तलाक..। उसकी पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। सीपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। रायपुरवा के सकेरा इस्टेट निवासी मंतशा सिद्दीकी का निकाह कमरूल हक सिद्दीकी से हुआ था। मंतशा के अनुसार कोर्ट में सरकार बनाम कमरुल हक सिद्दीकी व परिवार के अन्य के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न, मारपीट, जबरन रोकना, सार्वजनिक बेइज्जति, जान से मारने की धमकी व दहेज प्रथा और सरकार बनाम इम्तियाजुल हक आदि के घरेलू हिंसा का मुकदमे विचाराधीन है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी इन मामलों में हाईकोर्ट गए थे। जहां पर कोर्ट ने इन्हें गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट ने पति व ससुराल वालों पर 4.25 लाख रुपये का फाइन लगा दिया। दोनों मुकदमों में छह नवंबर को तारीख थी। जब वो कोर्ट दोनों मामलों में पैरवी करने पहुंची तो कोर्ट परिसर में उसका पति कमरुल हक सिद्दीकी टकरा गया। कहा कि मैं हस्तलिखित शरियत को ही मानता हूं। कोर्ट के बाहर मिलो, जान से मार देंगे। इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष शुक्ला के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें