Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरWoman Alleges Dowry Abuse and Triple Talaq in Chakeri

दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का आरोप

चकेरी में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और पति द्वारा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने रेलबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विवाह के बाद से ससुरालीजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 11 Oct 2024 01:01 PM
share Share

चकेरी। रेलबाजार में एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने उन्हें मारापीटा। साथ ही आरोपित पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में शिकायत की है। रेलबाजार निवासी महिला के अनुसार उनका विवाह जनवरी 2023 में जाजमऊ निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपित ससुरालीजन दहेज में तीन लाख रुपये और कार देने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपित उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि वह वैवाहिक जीवन को बचाने के ससुरालीजनों का उत्पीड़न झेलती रहीं। आरोप है कि 15 सितंबर को आरोपित पति समेत ससुरालीजनों ने दहेज के लिए मारा पीटा। इसके साथ ही पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें