मोतीझील और बिठूर में लगेगा थोक पटाखा बाजार
Kanpur News - मोतीझील और बिठूर में लगेगा थोक पटाखा बाजार मोतीझील और बिठूर में लगेगा थोक पटाखा बाजार मोतीझील और बिठूर में लगेगा थोक पटाखा बाजार
कानपुर। बिठूर और मोतीझील में थोक पटाखा बाजार लगेगा। पुलिस ने इसके लिए जगह को भी चिन्हित की है। पटाखा कारोबारियों ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने मोतीझील में थोक पटाखा बाजार लगाने का आदेश दिया है। पुलिस अब सुरक्षा को देखते हुए बिठूर और मोतीझील में थोक पटाखा बाजार लगवा रही है। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिठूर के लिए 36 लोगों ने आवेदन किए था। दो पर मुकदमा होने पर आवेदन निरस्त कर दिया। 34 लोगों को लाइसेंस जारी हो गया। 26 अक्तूबर को से दुकान लगाने को लाइसेंस दिया गया है। वहीं मोतीझील के लिए अभी तक किसी ने आवेदन नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।