कुंभ स्नान के बाद वृंदावन जा रहे बुजुर्ग तीर्थ यात्री की मौत
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। तीर्थराज प्रयाग में कुंभ स्नान करने के बाद बस से वृंदावन
कानपुर देहात, संवाददाता। तीर्थराज प्रयाग में कुंभ स्नान करने के बाद बस से वृंदावन जा रहे पश्चिम बंगाल क़े एक तीर्थ यात्री की अचानक हालत बिगड़ गई । इस पर उनको साठ जा रहे लोग गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाए । यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
नादिया पश्चिम बंगाल क़े सत्तर तीर्थ यात्रियों का डाल प्रयाग में कुंभ स्नान क़े लिए आया था, वहां स्नान क़े बाद सभी यात्री टूरिस्ट बस से वृंदावन जा रहे थे। रास्ते में रनियां क़े पास यात्री दल में शामिल कृष्णा नगर नादिया पश्चिम बंगाल निवासी साठ साल क़े पंचानन मण्डल की अचानक हालत बिगड़ गई, इस पर उनको रनियां क़े एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार क़े बाद उनको मेडिकल कालेज अकबरपुर भेज दिया । इसके बाद सहयात्री दीपक विश्वास वा मानिक सरकार आदि लोग उनको सुबह 5.20 बजे मेडिकल कालेज लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच क़े बाद मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की बुजुर्ग को मृत अवस्था में ही मेडिकल कालेज लाया गया था। पुलिस को मेमो भेजकर सूचना दे दी गई है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।