Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWebinar on Employment Opportunities and Sustainable Food Processing Techniques at CSA University

कुल उत्पादन का 40 फीसदी बर्बाद हो रहा अनाज

Kanpur News - कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस और खाद्य इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक वेबिनार आयोजित किया गया। विषय था रोजगार के अवसर और सुरक्षित खाद्य प्रसंस्करण तकनीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 5 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
कुल उत्पादन का 40 फीसदी बर्बाद हो रहा अनाज

कानपुर। प्रमुख संवाददाता चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन हुआ। इसका विषय रोजगार के अवसर एवं स्वस्थ भारत के लिए टिकाऊ और सुरक्षित खाद्य प्रसंस्करण तकनीक में प्रगति रहा। इसमें डॉ. इंद्रमणि मिश्रा ने कहा कि मूल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण तकनीक अभी भी किसानों की पहुंच से दूर है, जबकि कृषि के क्षेत्र में किसान अब तकनीक ग्रहण कर रहे हैं। डॉ. एनके शर्मा ने कहा कि कुल उत्पादन का लगभग 40 फीसदी उत्पाद बर्बाद हो रहा है। अतः प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को दोहरी हानियों को रोकने का प्रयास करना चाहिए। डॉ. पीडी शर्मा, डॉ. अंजलि सुधाकर, डॉ. आनंद किशोर, डॉ. सीतेश कुमार ने भी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें