Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsWeather Disruption in Kanpur Dehat Cold Wave and Rain Affect Daily Life

कानपुर देहात में मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश के बाद बढ़ी सर्दी

Kanpur News - कानपुर देहात में मौसम ने बार-बार करवट बदली है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार को बूंदाबंदी और ठंडी हवा के कारण मौसम सर्द हो गया। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और सर्दी से बचने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 30 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात, संवाददाता। जिलेभर में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है, इससे जनजीवन अस्तव्यस्त है। सोमवार को भोर पहर हुईं बूंदा बांदी व ठंडी हवा के चलते मौसम सर्द हो गया, इससे लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जरूरी काम या फिर दफ्तरों के लिए निकले लोग ठिठुरते हुए गंतब्य के लिए रवाना हुए। सर्दी के बाद भी अलाव ठंडे रहने से लोग कूड़ा करकट जलाकर सर्दी से बचाव का प्रयास करते दिखे ।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असार जिले में भी दिख रहा है। सोमवार को भोर पहर हुईं बूदाबादी के साथ पारा गिरने व ठंडी हवा से मौसम सर्द हो गया । इससे लोगों के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। बूदाबादी थमने के बाद भी ठंडी हवा के चलते लोग जल्दी घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके ।मौसम के बदले रुख व सर्दी के चलते मार्निंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या बेहद कम रही। जरूरी काम व दफ्तरों के लिए निकले लोग कांपते हुए गंतब्य को रवाना हुए। बारिश थमने के बाद भी तेज बर्फीली हवा राहगीरों खासकर दोपहिया वाहन चालकों को गलन का अहसास कराती रहीं। अलाव ठंडे होने से लोग कूड़ा करकट जलाकर सर्दी से बचाव का प्रयास करते दिखे।सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं होने से रेलवे स्टेशनों पर ठिठुरते हुए यात्रियों ने रेल गाड़ियों का इन्तजार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें