Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरWater Supply Issues in Shivli Delays in Construction of Tanks Under Jal Jeevan Mission

मैथा ब्लॉक में अभी भी 19 पेयजल परियोजनायें अधूरी

शिवली में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। दो वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी केवल 32 ग्राम पंचायतों में ही जलापूर्ति शुरू हो सकी है। पाइप लाइन में लीकेज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 17 Nov 2024 10:38 PM
share Share

शिवली। मैथा ब्लॉक क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनवाई जा रही पानी की टंकियों का निर्माण में जिम्मेदार लोगों की हीलाहवाली से पेयजल योजना धरातल पर कारगर होते नहीं दिखाई दे रही हैं। कहीं पानी की टंकी का निर्माण तो दूर की बात योजना के करीब दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद महज बोरिंग व बाउंड्रीवाल गेट तक कार्य सीमित होकर रह गया हैं। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें आज तक दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। क्षेत्र के ज्योती शिवली, हीरामन शिवली,रामपुर शिवली,नुनारी बहादुरपुर समेत 56 ग्राम पंचायतों में बीते वर्ष नवंबर 2022 में ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपये स्वीकृत कर पानी की टंकी का निर्माण कराने के साथ-साथ नवंबर 2023 तक कार्य को पूरा कर ग्रामीणों को निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन जिम्मेदार लोगों की मनमानी से अभी तक विभागीय आंकड़ों के अनुसार महज 32 ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा होकर जलापूर्ति शुरू हो सकी है। जबकि 24 ग्राम पंचायतों में मामूली काम पूरा होने के कारण पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। वहीं 5 गांवों में कहीं ओवर हैड टैंक तक काम सीमित होकर रह गया है तो कहीं बोरिंग तो कहीं गेट व बाउंड्रीवाल व बोरिंग सोलर पैनल के बाद पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाकर जल संयोजन कनेक्शन जोड़ने के बाद महीनों से काम बंद पड़ा हैं। मैथा क्षेत्र के ज्योती शिवली में 402.99 लाख रुपये लागत से 18 नवंबर 2022 को 225 के एल क्षमता की टंकी का निर्माण शुरू हुआ था और 17 नवंबर 2023 तक इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इससे ज्योती ग्राम पंचायत के साथ-साथ ढाकन शिवली ग्राम पंचायत के वाशिन्दों को जलापूर्ति की जानी थी। ग्रामीणों को सुचारू रूप से जलापूर्ति मुहैया कराने के लिए मजरों समेत दोनों ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाई गई थी,लेकिन जगह जगह पाइप लाइन लीकेज होने से टेस्टिंग से लेकर आज दिन तक लोगों को एक बूंद भी दिन पानी नसीब नहीं हुआ। उनके दरवाजे लगे स्टैंड पोस्ट नलों की टोटियां सूखी पड़ी टोटियां विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है। यहां पर करीब दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी का निर्माण तक पूरा नहीं हो सका हैं। बोरिंग के बाद गेट व बाउंड्री वाल सोलर पैनल तक निर्माण कार्य सीमित होकर रह गया हैं। वहीं गांव की गलियां खोदकर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के बाद उन्हें दुरुस्त न कर बेतरतीब छोड़ देने से भी ग्रामीण परेशान हैं। जल निगम के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कई जगह बोरिंग में समस्या होने से दिक्कत हुई टंकियों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। जल्द ही पूर्ण कराकर सुचारू रूप से जलापूर्ति करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें