Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरWater supply from Gujini water works from today crisis ends

गुजैनी वाटर वर्क्स से आज से होगी जलापूर्ति, संकट खत्म

अब मंगलवार से गुजैनी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। निचली गंगा नहर में पानी आने के कारण यह संकट समाप्त हो गया है। सिंचाई विभाग ने 31 मई तक के लिए नहर की बंदी की घोषणा की थी। अब इसे चालू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 1 June 2020 11:15 PM
share Share

अब मंगलवार से गुजैनी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। निचली गंगा नहर में पानी आने के कारण यह संकट समाप्त हो गया है। सिंचाई विभाग ने 31 मई तक के लिए नहर की बंदी की घोषणा की थी। अब इसे चालू कर दिया गया है। वैसे तो सोमवार की शाम से ही जलापूर्ति चालू कर दी गई होती मगर जलकल ने पाया कि सफाई होने के बाद नहर में जो पहला पानी आ रहा है उसमें गंदगी बहुत है। पॉलीथिन की मात्रा ज्यादा होने के कारण मंगलवार से नहर के पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के इनलेट में लिए जाने का निर्णय किया गया। जलकल के सचिव रामबाबू राजपूत ने बताया कि मंगलवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। अब शास्त्री चौक के वॉल्व को बंद करा दिया जाएगा जहां से गुजैनी वाटर वर्क्स से जुड़े इलाकों में 15 एमएलडी तक पानी लिया जा रहा था। यहां जल निगम की पाइप लाइन थी। लिहाजा जल निगम से पानी लेने की जरूरत नहीं रह जाएगी। बताते चलें कि गुजैनी से 28.5 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति दक्षिण की साढ़े सात लाख की आबादी होती है। अभी लगभग 5 लाख की आबादी पेजयल को लेकर संकट में थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें