Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsViolent Dispute Over House in Kalyanpur Leads to Police Intervention

पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

Kanpur News - पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 4 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

कल्याणपुर। सीटीएस बस्ती में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदिरानगर की सीटीएस बस्ती निवासी राजेश कुमार ने बताया, उनका मकान मां के नाम था। चार साल पहले मां की मृत्यु हो जाने पर मकान उनके नाम पर हो गया। लेकिन, उनका मामा इस मकान पर अपना दावा ठोकता है। आरोप है कि शनिवार सुबह मामा मकान पर कब्जा करने की नीयत से अपने एक दर्जन साथियों के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। पुलिस के सामने एक पक्ष के विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डडों से उन पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो का वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पड़कर थाने ले आई। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मकान को लेकर विवाद चल रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें