Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsViolent Clash in Chakarpur Mandi One Seriously Injured Police Arrest Suspect

रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, बीच सड़क चले लाठी-डंडे

Kanpur News - रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, बीच सड़क चले लाठी-डंडे रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, बीच सड़क चले लाठी-डंडे रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, बीच सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 20 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, बीच सड़क चले लाठी-डंडे

सचेंडी। चकरपुर मंडी के पास रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान बीच सड़क पर दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रनियां निवासी आलोक दिवाकर ने बताया कि मंगलवार शाम वह साथी कृष्ण प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, आकाश सिंह के साथ एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में चकरपुर स्थित शिवा ढाबा के पास धीरू चौहान ने साथी शेरा सिंह, अजय चौहान अनीश समेत अन्य लोगों के साथ रोककर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोपितों ने गालियां देते हुए कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। इससे वह और कृष्ण प्रताप लहूलुहान हो गए। थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों पर गैर-इरादतन हत्या, मारपीट व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्जकर किया गया है। आरोपित शेरा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें