हिन्दू परिवारों को सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने की जरूरत
Kanpur News - हिन्दू परिवारों को सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने की जरूरत हिन्दू परिवारों को सुदृढ़ और स्वावलंबी बनाने की जरूरत

कानपुर। विश्व हिन्दू परिषद कानपुर प्रांत योजना की दो दिवसीय बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिफेन्स कॉलोनी में शनिवार से शुरू हुई। विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा, हिन्दू समाज वर्षों से सामाजिक कुप्रथाओं से जूझ रहा है। छुआछूत की मुक्ति और सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए विहिप ने अभियान हाथ में लिए हैं। हिन्दू परिवारों को सुदृढ़ करना, पर्यावरण की रक्षा और हिन्दू समाज को स्वावलंबी बनाना आज की एक जरूरत है। बैठक में प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, राजू पोरवाल, विभागाध्यक्ष नरेश माहेश्वरी ने श्रीरामजानकी दरबार का पूजन कर दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का श्रीगणेश किया। प्रांत के 21 जिलों से आए अपेक्षित पदाधिकारियों में क्षेत्र संयोजिका दुर्गावाहिनी कल्पना, क्षेत्र विशेष संपर्क प्रमुख अनिल दीक्षित, प्रान्त सह मंत्री अभिनव दीक्षित, अवधेश भदौरिया, मातृशक्ति संयोजिका सीमा, सह संयोजिक दुर्गेश, प्रान्त दुर्गावाहिनी संयोजिका अवनी, बजरंग दल प्रांत संयोजक आचार्य अजीतराज, सह संयोजक अमरनाथ और शुभम कौशिक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।