प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड को तहसील में खुले काउंटर
कानपुर देहात में, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन किया गया है। 125639 श्रमिकों का सत्यापन हुआ, जिसमें से 2877 के राशन कार्ड जारी हुए। सत्यापन में 115367 श्रमिक उपस्थित...
कानपुर देहात। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए प्रवासी श्रमिकों के सत्यापन के बाद राशन कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। जनपद में राशन कार्ड से वंचित 125639 प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन कराया गया है,इनमें अभी तक 2877 प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड जारी किए जा चुके है। सत्यापन के दौरान 115367 प्रवासी श्रमिक मौके पर नही मिले। जनपद में प्रवासी श्रमिकों के सत्यापन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। राशन कार्ड के पात्र प्रवासी श्रमिक संबंधित अभिलेख आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र,बैंक पास बुक व मोबाइल नंबर के साथ संबंधित तहसील के आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर राशन कार्ड जारी करा सकते है। प्रवासी श्रमिक अपनी नजदीकी सरकारी उचित दर दुकान के संचालक,तहसील आपूर्ति कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर विभागीय मोबाइल-7839564644,जिला पूर्ति अधिकारी के सीयूजी नंबर 7839564647 पर संपर्क कर समस्या के वाबत जानकारी साझा कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।