उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव बने कानपुर के सुनील
Kanpur News - उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव बने कानपुर के सुनील उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव बने कानपुर के सुनील
कानपुर। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। इसमें एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दोबारा एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, कानपुर के सुनील कुमार तिवारी को अवैतनिक सचिव और सिद्धार्थ नगर के मो. इब्राहिम को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में 55 जिला इकाईयों के पदाधिकारियों सहित खेल छात्रावास के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। पूरी चुनाव प्रक्रिया सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय, विभागीय पर्यवेक्षक लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी व बीएफआई के पर्यवेक्षक हरि सिंह चौहान की देखरेख में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।