Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरUttar Pradesh Draws Against Goa in CK Naidu Trophy Despite Strong Batting Performance

खराब गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश-गोवा का मुकाबला ड्रा

-ग्रीनपार्क में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश-गोवा का मुकाबला ड्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 07:46 PM
share Share

कानपुर। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा उत्तर प्रदेश को गोवा के खिलाफ ड्रा खेलकर चुकाना पड़ा। फॉलोऑन देने के बावजूद उत्तर प्रदेश के गेंदबाज गोवा को आलआउट करने के बजाए सिर्फ दो विकेट ही ले सके। पहली पारी में 393 रन की विशाल लीड लेने के बाद गोवा को फॉलोऑन देने के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में मेहमान टीम पर दबाव नहीं बना सकी। इससे मैच ड्रा खेलकर उत्तर प्रदेश को तीन अंकों से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अंक मिलाकर उत्तर प्रदेश को इस मैच में 12 अंक मिले और वह एलीट ग्रुप बी में 60 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं, गोवा इस मैच से कुल चार अंक ले सका। अब वह कुल 29 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे मैच के अंतिम दिन सोमवार को गोवा ने रविवार के बिना किसी नुकसान के 107 रन से आगे खेलते हुए अंतिम दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा तक 87 ओवर में दो विकेट 283 रन बना लिए थे। दोनों पारियों को मिलाकर भी मेहमान टीम उत्तर प्रदेश की ओर से पहली पारी में बनाए गए 587 रन के विशाल स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। मैच के तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज एजान थोता ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 149 गेंद में 14 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। उनका विकेट स्वास्तिक चिकारा ने लिया। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज चित्तम देवानकुमार 82 रन बनाकर रिषभ बंसल का शिकार हुए। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान कुशल हट्टंगडी (नाबाद 28 रन) और शिवेंद्र भुजवाल (नाबाद 41 रन) पिच पर डटे रहे। दोनों टीम की आपसी सहमति से मैच ड्रा घोषित किया गया। अंतिम दिन सोमवार को 58 ओवर का ही खेल हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें