यूपी बोर्ड परीक्षा आवेदन त्रुटि सुधार का अंतिम दिन आज
कानपुर देहात में यूपी बोर्ड ने छात्रों के आवेदन पत्रों में सुधार के लिए शनिवार तक पोर्टल चालू रखा है। प्रधानाचार्य त्रुटियों को सुधार सकेंगे, लेकिन निर्धारित तिथि के बाद कोई सुविधा नहीं मिलेगी। यह कदम...
कानपुर देहात। यूपी बोर्ड की ओर से आवेदन पत्रों में सुधार के लिए समय दिया जा रहा है। आज तक पोर्टल संचालित होने के कारण प्रधानाचार्य संशोधन त्रुटि सुधार का कार्य करा सकेंगे। विभाग की ओर से त्रुटि में सुधार का मौका निकलने के बाद आगे किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाएगी। पोर्टल शनिवार तक संचालित रहेगा। बोर्ड सचिव की ओर से सभी जनपदों के डीआईओएस को भेजे गए पत्र में साफ किया गया कि विद्यार्थियों के नाम,पिता व माता के नाम त्रुटि को दूर किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरते समय अक्सर नाम की स्पेलिग में खामी आ जाती है। विभाग की ओर से पोर्टल पर अभी सुधार त्रुटि दूर करने का मौका देने से परीक्षा बाद विद्यार्थियों को बोर्ड के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। बीते शैक्षिक सत्र में त्रुटि सुधार का काम कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंपा गया था। इस बार बदली व्यवस्था में यह कार्य डीआईओएस स्तर पर होगा।बोर्ड सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।