Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरUttar Pradesh and Goa Set to Clash in BCCI Under-23 CK Nayudu Trophy at Green Park Stadium

उत्तर प्रदेश व गोवा के खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी -ग्रीन पार्क स्टेडियम में 15 नवंबर से खेला जाएगा यूपी-गोवा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 13 Nov 2024 08:49 PM
share Share

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 15 नवंबर से बीसीसीआई की अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और गोवा के बीच मैच शुरू होगा। इसके लिए बुधवार को मेजबान उत्तर प्रदेश और गोवा टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में अभ्यास किया और जमकर पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश की टीम नॉकआउट का टिकट लेने के लिए किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। मेजबान यूपी वर्तमान में तीन मैच में जीत और एक मैच ड्रा खेलकर 48 अंकों के साथ एलीट ग्रुप-बी में टॉप पर है। जबकि, मेहमान टीम गोवा 4 मैचों में एक हार और तीन मैच में ड्रा खेलकर 25 अंक के साथ ग्रुप में सातवें स्थान पर है। पिछले सीजन की उपविजेता उत्तर प्रदेश की टीम ने बुधवार को कोच की देखरेख में अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास किया। छत्तीसगढ़ के साथ ड्रा हुए मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर दिखी थी। इससे बल्लेबाज कोच विक्रमजीत मलिक की देखरेख में पसीना बहाते नजर आए। टीम ने रनिंग, वॉर्मअप और एक्सरसाइज के बाद नेट में जमकर अभ्यास किया। कप्तान आराध्य यादव, स्वास्तिक चिकारा, लोकल ब्वॉय आदर्श सिंह, रितुराज शर्मा ने नेट पर बल्लेबाजी करते हुए जमकर शॉट लगाए। वहीं, कुणाल त्यागी, शुभम मिश्रा, रोहित द्विवेदी, विजय यादव, प्रशांत वीर ने गेंदबाजी कर बाउंसर व यार्कर का अभ्यास किया।

दूसरी ओर गोवा की टीम से अजान थोथा, कौशल, आनंद आर तेंदुलकर, अभिनंदन ठाकुर, आर्यन अजय, ने नेट्स पर बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में शिवेंद्र प्रताप सिंह, शादाब खान ने ग्रीनपार्क के मिजाज को परखने का प्रयास किया। ग्रीनपार्क में हुए अंतिम मैच में यूपी ने छत्तीसगढ़ के साथ ड्रा खेला है। जबकि गोवा को अपने अंतिम मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ एक पारी और 95 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें