Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsUP Subordinate Services Selection Commission Exam Scheduled for April 13

16 केंद्रों पर होगी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा

Kanpur News - उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 13 अप्रैल को 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सहायक स्टोर कीपर की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और सचिव श्रेणी की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे होगी। कुल 6794 और 3618...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 29 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
16 केंद्रों पर होगी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 13 अप्रैल को शहर के 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सहायक स्टोर कीपर और सचिव श्रेणी के लिए हो रही है। सहायक स्टोर कीपर की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे की पाली में और सचिव श्रेणी की परीक्षा अपराह्न तीन से पांच बजे के पाली में संपन्न होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बैठक की। उन्होंने बताया कि सहायक स्टोर कीपर के लिए 16 केंद्रों पर 6794 और सचिव श्रेणी के लिए आठ केंद्रों पर 3618 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त राजेश कुमार और सह नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें