कानपुर में बेकाबू हो रहे हालात, कोरोना से तीन और मौत, 55 पॉजिटिव
कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। तीन और लोगों की मौत हो गई। 55 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। मरने वाले सभी कोराना के साथ दूसरी गंभीर बीमारियों से...
कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। तीन और लोगों की मौत हो गई। 55 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। मरने वाले सभी कोराना के साथ दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। साथ ही पॉजिटिव लोगों की संख्या 1690 हो गई है। पॉजिटिव केसों की बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमों को अलर्ट किया है। जहां केस अधिक मिल रहे हैं वहां स्टेटिक टीमें लगाई जा रही हैं।
जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें गड़रिया मोहाल निवासी 63 वर्षीय पुरुष जो हाई ब्लड प्रेशर और सांस रोगों से पीड़ित थे। दूसरी मौत कुरसवा निवास एक 65 वर्षीय पुरुष की हुई है जिन्हें ब्रेन हैमरज की शिकायत के साथ अर्द्धबेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। तीसरी मौत जाजमऊ निवासी 60 वर्षीय पुरुष की हुई है जिन्हें असंतुलित डायबिटीज के साथ भर्ती कराया गया था। हैलट के डॉक्टरों के मुताबिक इस समय बेहद नाजुक हालत में मरीज आ रहे हैं इसलिए उन्हें मैनेज करने में दिक्कत आ रही है। उधर शहर के विभिन्न इलाकों में 55 नए पॉजिटिव रोगियों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खासे परेशान हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक कोमार्विड यानी दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सतर्क रहना होगा। पॉजिटिव केसों को स्क्रीनिंग करके आइसोलेशन सेंटरों पर भेजा गया है।
518 सैम्पल लिए गए, 150 टीमों ने की स्क्रीनिंग कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते स्वास्थ्य विभाग की 150 टीमों ने विभिन्न इलाकों में स्क्रीनिंग की है। 518 सैम्पल लिए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक उन इलाकों को फोकस किया जा रहा है जहां से लगातार केस अधिक मिल रहे हैं।
इन इलाकों से मिले केस
दुर्गा मंदिर मसवानपुर, लेबर कॉलोनी दादानगर से एक-एक, आर्यनगर से दो, नारियल बाजार, सिविल लाइंस, आचार्य नगर से एक-एक, हार्डिंग रोड कैंट से दो, फाई साहब का हाता माल रोड से दो, नवाबगंज, आवास विकास केशव पुरम से एक एक, बर्रा दो से दो, अशोक वाटिका रतनलाल नगर से तीन, दबौली से दो, सिविल लाइंस से दो , महाराजपुर से एक, कैंट जाजमऊ से दो, ओमपुरवा लालबंगला से एक, केशव नगर किदवई नगर से एक-एक, हरजेंदंर नगर, दबौली वेस्ट, कछियाना, गल्ला मंडी, बर्रा-आठ, एफ ब्लाक किदवईनगर, श्याम नगर, विजय नगर, आरके नगर, नेहरू नगर, लाजपत नगर, कच्ची बस्ती, किदवई नगर, चावल मंडी, ओ ब्लाक गीता नगर, संजीव नगर, कैंट आफिस कम्पाउंड से एक-एक, विजय नगर से दो, श्याम नगर, मलिकपुरम से एक एक, दबौली, गड़रिया मोहाल, पनकी गंगागंज से एक-एक मरीज शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।