कानपुर देहात में रेडियोलॉजिस्ट न होने से शोपीस बनी हैं अल्ट्रासाउंड मशीनें
Kanpur News - कानपुर देहात में अल्ट्रासाउंड मशीनें दो माह पहले सीएचसी डेरापुर और रसूलाबाद में इंस्टॉल की गई थीं, लेकिन प्रिंटर और रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। कुंभ के आयोजन के...
कानपुर देहात। ब्लॉक स्तर पर ही मरीजों को अल्ट्रा साउंड की सुविधा मुहैया कराने की शासन की योजना के तहत जिले की सीएचसी डेरापुर वा रसूलाबाद में उपलब्ध हुईं दो मशीनें दो माह पहले इंस्टॉल कराई जा चुकी हैं, लेकिन प्रिंटर उपलब्ध नहीं होने व रेडियोलॉजिस्ट के नहीं होने से मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुंभ के आयोजन के चलते फिलहाल दो माह तक इन मशीनों के संचालन की उम्मीद नहीं दिख रही है । जनपद में अभी तक जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। इसकें चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में पेट दर्द लीवर आदि से परेशान मरीजों की जांच कराने के लिए यहां भीड़ जुटती है। इससे यहां मारामारी की स्थिति बनती है। जबकि तमाम मरीज व गर्भधात्री महिलाओं को बाहर से जांच कराने के लिए भटकना पड़ता है। समस्या निदान के लिए शासन स्तर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है। इसी क्रम में करीब छह माह पहले जिले से भी अल्ट्रासाउंड मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए शासन व स्वास्थ्य निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रथम चरण में जिले को दो माह पूर्व दो अल्ट्रा साउंड मशीने उपलब्ध कराई गई थीं, इनको डेरापुर व रसूलाबाद सीएचसी में इंस्टॉल भी करा दिया गया था। इसके बाद जिला अस्पताल से एक रेडियोलॉजिस्ट को दो दो दिन सीएचसी डेरापुर व रसूलाबाद में ड्यूटी की व्यवस्था कराने के साथ दो डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड संचालन की ट्रेनिंग को भेजनें का फैसला किया गया था, इसके बाद गर्भधात्री महिलाओं की जांच की सुविधा मिलने के साथ ही लीवर किडनी व पेट संबंधी बीमारियों की जांच भी दोनों सीएचसी में उपलब्ध होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इन मशीनों के साथ प्रिंटर की आपूर्ति नहीं किए जाने से दो माह बीतने के बाद भी सुविधा मुहैया नहीं हो सकी, इससे लोगों में खासी निराशा है। सीएमओ डा एके सिंह के अनुसार डेरापुर व रसूलाबाद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीने इंस्टॉल हो गई हैं, लेकिन मशीनो के साथ प्रिंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण निदेशा लय वा आपूर्ती करने वाली एजेंसी को पत्र भेजा गया है,लेकिन कुंभ की व्यस्तता के चलते अब दो माह बाद ही दोनों सीएचसी में इस सुविधा के शुरू हो पाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।