Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTwo sub stations stalled today electricity will not come in these neighborhoods

दो सब स्टेशन ठप, आज इन मोहल्लों में नहीं आएगी बिजली

बिजली की आवाजाही शहर से थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक बार फिर से शहर में बिजली संकट गहरा गया। दो सब स्टेशन ठप हो गए। 15 मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। दो लाख लोगों को संकट झेलना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 6 June 2020 09:20 PM
share Share

बिजली की आवाजाही शहर से थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक बार फिर से शहर में बिजली संकट गहरा गया। दो सब स्टेशन ठप हो गए। 15 मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। दो लाख लोगों को संकट झेलना पड़ा।

ओवरहेड लाइन चार्ज करने के लिए दोपहर में कई घंटे तक चीना पार्क सब स्टेशन की बिजली गुल रही। चमनगंज सब स्टेशन, अशोक नगर की बिजली भी सुबह से गुल हो गई। गूबा गार्डेन की बिजली फीडर की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गुल रही।

साउथ सिटी में रही दिक्कत

बिजली की आवाजाही से साउथ सिटी में दिक्कत रही। हंसपुरम व दामोदर नगर की बिजली दिन में कई बार गई। ट्रिपिंग के चलते पटकापुर, रामनरायण बाजार, सिविल लाइंस, वीआईपी रोड, काकादेव और गुमटी की बिजली कई बार आती-जाती रही। चकेरी और श्याम नगर में भी परेशानी हुई।

आज नहीं आएगी बिजली

जनरलगंज फीडर की बिजली रविवार को सुबह 10 से दो बजे तक नहीं आएगी। इससे जनरलगंज, मनीराम बगिया, हटिया आदि इलाकों की बिजली नहीं आएगी। बिठूर के सिंहपुर फीडर की बिजली बंद रहेगी। इसलिए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक सिंहपुर की बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी केस्को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बाबू अंबेडकर ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें